
अनिल गुप्ता@दुर्ग. सुपेला थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों की गिरफ्तार किया है। दोनों ही चोर प्रार्थी के दोस्त निकले। जो कि सूने मकान का फायदा उठाकर अपने ही दोस्त के घर से सोने चांदी के जेवरातों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद इस मामले का खुलासा सुपेला पुलिस ने किया है। दोनों ही चोरों के विरुद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने इस चोरी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दीक्षित नगर के रहने वाले प्रार्थी ने कल सुपेला थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद जब जांच को शुरू किया गया। तब आसपास के सीसीटीवी कैमरों में प्रार्थी के दो दोस्त सचिन फुले और स्वलिंग फुले संदेह के दायरे में आ गये। इन दोनों को पकड़कर जब कड़ाई से पूछताछ किया गया। तब आरोपी पहले तो न नुकर करते रहे, लेकिन बाद में अपने गुनाहों को कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 5 लाख 10 हजार रुपयों के जेवरातों को जब्त कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।