छत्तीसगढ़बिलासपुर

अरुणपति त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को लगा झटका, बिलासपुर हाईकोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

बिलासपुर: शराब घोटाला मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने आरोपी अरुणपति त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की ज़मानत याचिका को खारिज कर दिया हैं। आरोपियों ने ईओडब्लू के द्वारा शराब घोटाला मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर जमानत याचिका दायर थी, जिस पर जस्टिस अरविंद वर्मा की कोर्ट में सुनवाई हुई, दोनों पक्षों को सुनने के बाद बीते माह हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिस पर ऑर्डर जारी किया गया हैं।

आपको बता दे कि ईडी ने शराब घोटाले मामले में मई 2023 में आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और शराब वितरण कंपनी सीएसएमसीएल के पूर्व एमडी अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ कर ईडी की विशेष अदालत ने जेल भेज दिया था. उन्होंने विशेष अदालत में जमानत अर्जी लगाई, जहां अर्जी खारिज होने पर हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई. हाईकोर्ट ने पहली बार जमानत खारिज कर दिया, लेकिन दूसरी बार में बेल दे दिया था।

Related Articles

Back to top button