देश - विदेश

अयोध्या में उत्सव का माहौल, राम मंदि पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी भी मौजूद

अयोध्या। नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामजन्मभूमि परिसर पहुंच गए हैं. अयोध्‍या में सोमवार को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में राम लला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है और संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है. योगी ने इस पुण्‍य अवसर का साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथियों, प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख के स्‍वागत में अपना संदेश पोस्‍ट किया.

Related Articles

Back to top button