Chhattisgarh: राज्य के लिए खुशखबरी, Corona संकटकाल में अर्थव्यवस्था को मिली गति, GST संग्रहण में बढ़ोतरी मामले में छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश पहले स्थान पर…

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ राज्य में अक्टूबर की 2019 की तुलना में अक्टूबर 2020 में जीएसटी संग्रहण में 26 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। देश के बड़े राज्य में जीएसटी संग्रहण में वृद्धि के मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)और आंध्रप्रदेश संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है।
(Chhattisgarh)केन्द्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी सूची के अनुसार पिछले वर्ष अक्टूबर में 1750 करोड़ रुपये के जीएसटी का संग्रहण हुआ था। पिछले साल की तुलना में इस साल अक्टूबर में 404 करोड़ रुपए से ज्यादा का जीएसटी प्राप्त हुआ था। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के अक्टूबर महिने में राज्य में 1974 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रहित हुआ है.
Raipur: जब खुद बस चलाकर स्लम बस्तियों में पहुंचे विकास उपाध्याय, पढ़िए
सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोरोना संकट काल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाए रखने के लिए दूरदर्शितापूर्ण निर्णय का सुखद परिणाम सामने आ रहा है। किसान न्याय योजना से प्रदेश के 19 लाख किसान नियमित अंतराल में धान बिक्री की राशि मिल रही है। वहीं राज्योत्सव के मौके पर तीसरे किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए किसान के खातों में डाला गया है।
Unlock: फिकी होगी दीवाली, पटाखों और आतिशबाजी पर लगा बैन, सरकार ने जारी किया फरमान, पढ़िए पूरी खबर