बड़ी ख़बर : सुकमा कोंटा में ACB और EOW की दबिश, पूर्व विधायक के रिश्तेदार के घर भी कार्यवाही

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। इस कार्यवाही की रडार में पूर्व विधायक और CPI नेता मनीष कुंजाम के रिश्तेदार भी आए है। जानकारी के मुताबिक ACB और EOW की कार्यवाही में कुंजाम के रिश्तेदार और पांच 5 तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर आज तड़के अफसरों की टीम पहुंची है। सुकमा और कोंटा इन 2 जगहों पर कार्रवाई चल रही है।
एसीबी और EOW की टीमों की ये छापेमार कार्रवाई तेंदूपत्ता बोनस फर्जीवाड़े से जुड़ी हुई बताई जा रही है। इसी मामले में डीएफओ अशोक पटेल निलंबित किए गए थे। ये कार्यवाही कुछ दिनों पहले रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा समेत 14 ठिकानों पर कार्रवाई के दौरान मिले दस्तावेज और जानकारी के आधार पर भी किए जाने की बात सामने आ रही है। कुछ दिन पहले सुकमा में निलंबित डीएफओ अशोक पटेल सहित छिंदगढ़ और कोंटा के 2 शिक्षकों के घर जांच की गई।