देश - विदेश

‘मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे…’, धमकी के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा

मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को रविवार 5 जून को जान से मारने की धमकी वाला पत्र भेजे जाने के एक दिन बाद महाराष्ट्र के गृह विभाग ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है ।

मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड सैरगाह पर सलीम खान के गार्डों ने एक अहस्ताक्षरित पत्र देखा, जिस पर लिखा था, “तुम्हारा हाल मूसे वाला की तरह कर देंगे (आप मूसे वाला की तरह खत्म हो जाएंगे)।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक, सलीम खान सुबह करीब 7:40 बजे सैर पर गये थे और उसी बेंच पर बैठे, जहां वहां आमतौर पर बैठते थे। उन्हें उसी बेंच पर धमकी भरा पत्र मिला।

“सलीम खान ने अपने सुरक्षा गार्ड के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। उनका बयान दर्ज किया गया है और भारतीय दंड संहिता के तहत ‘आपराधिक धमकी’ के लिए एक अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस को सौंपे गए पत्र में लिखा था, “सलीम खान सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा मूसेवाला की तरह हाल होगा.

Related Articles

Back to top button