सुकमा। (Sukma) जिले में 1-1 लाख के दो इनामी नक्सलियों सहित 3 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। तीनों नक्सलियों ने सीआरपीएफ डीआईजी योज्ञान सिंह और एसपी सुनील शर्मा के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों में एलओएस सदस्य 25 वर्षीय रमेश मड़कम, सीएनएम कमांडर 35 वर्षीय कवासी जोगा, जोनागुड़ा मिलिशिया प्लाटून सदस्य दुधी भीमा ने सरेंडर किया।
(Sukma) आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की राहत और पुनर्वास नीति के तहत दस-दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दिया गया. (Sukma) सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी.