Chhattisgarh सरकार का बड़ा फैसला, 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण हुआ रद्द, जानिए वजह

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में 1 मई से 18 से 44 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि 1 मई से 18 + के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा था। सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हम 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन में निरस्त किया जा रहा है।
बता दें कि (Chhattisgarh)राज्य सरकार ने अंत्योदय कार्डधारकों का पहले टीकाकरण का आदेश जारी किया। 18 साल के ऊपर अंत्योदय कार्डधारकों को वैक्सीनेशन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई थी। (Chhattisgarh)जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी श्रेणियों के लोगों के अनुपात का निर्धारण राज्य सरकार द्वारा किये जाने का आदेश दिया गया।
18-44-वर्ष-वैक्सीनेशन-निरस्तबता दें कि वैक्सीनेशन की कीमतों और स्टॉक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 75 लाख वैक्सीन की मांग की गई थी। मगर 30 अप्रैल तक वैक्सीन की एक डोज भी रायपुर नहीं पहुंची। 1 मई को 1.5 लाख वैक्सीन की डोज रायपुर पहुची थी। जिसके बाद शासन ने अंत्योदय कार्ड धारियों को प्राथमिकता दी। मगर अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार सरकार ने 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों का टीकाकरण रद्द कर दिया है।