सुकमा

Sukama: सुरक्षाबलों को मिली सफलता, 3 फरार नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अलग-अलग थाना क्षेत्र से पकड़ाए माओवादी, कई घटनाओं में थे शामिल

सुकमा। (Sukama) पुलिस ने जिले के गादीरास और चिंतलनार थाना क्षेत्र (Gadiras and Chintalnar police station area ) से फरार तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों को सुकमा जिला कोर्ट (Sukma District Court)  में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

गादीरास थाना क्षेत्र (Gadiras Police Station Area ) से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने पर पुलिस को अपना नाम (38) वर्षीय माड़वी जोगा ग्राम परिया, थाना गादीरास, जिला सुकमा का होना बताया, गिरफ्तार नक्सली एस्सार कपंनी के स्लैरी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था.

चिंतलनार थाना क्षेत्र से दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.दोनों नक्सली कोंटा क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर फायरिंग, डकैती और वाहनों पर आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल थे. डीआरजी और कोबरा 201 वाहिनी ने संयुक्त रूप से कोत्तागुड़ा के जंगल से जंगल से घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को पकड़ा. पूछताछ करने पर नक्सलियों ने अपना नाम माड़वी सन्ना उर्फ गंगा पिता हुंगा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बेलपोच्चा और कवासी जोगा पिता हिडमा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम उसकेवाया थाना कोंटा, जिला सुकमा बताया. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों नक्सलियों को सुकमा जिला कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button