Sukama: नक्सली कमांडर सोबराय गिरफ्तार, कोरोना से था संक्रमित, वाहन तलाशी के दौरान पकड़ाया

सुकमा।  (Sukama) नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम का चीफ सोबराय की गिरफ्तारी  तेलंगाना से की गई है।

नक्सली कमांडर सोबराय कोरोना संक्रमित है। सोबराय इलाज के लिए अस्पताल जाने निकला था। तेलंगाना के वारंगल जिले में वाहन तलाशी करने के दौरान नक्सली पकड़ा गया है।

कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने पहले ही सोबराय के कोरोना संक्रमित होने का दावा किया था।

Exit mobile version