Sukama: बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो हादसे का शिकार, सिर पर आई गंभीर चोंटे, अस्पताल पहुंचे कलेक्टर व एसपी

सुकमा। बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो का एक्सीडेंट हो गया है. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सहदेव का इलाज जारी है. सूचना पर कलेक्टर विनीत नंदनवार और एसपी सुनील शर्मा मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक इलाज के बाद सहदेव को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है. सहदेव के सिर पर 4 टांके लगे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम करीब 5 बजे बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो दोस्तों के साथ दुपहिया वाहन पर सवार होकर शबरी नगर तरफ जा रहा था। तभी अचानक सड़क पर गिट्टी व रेत से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण सहदेव के सिर पर गंभीर चोट लगी।
इधर वहां आसपास मौजूद लोगों ने उठाया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा डॉक्टरों ने सिर पर 4 टांके लगाए और इलाज शुरू किया। साथ एक्सरे भी किया गया। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने दूरभाष पर डॉक्टरों को बेहतर इलाज की बात कही।