क्राईम
Suicide: फिर फंदे पर झूला अन्नदाता…कर्ज से था परेशान…सूचना पर पहुंची पुलिस….जांच में जुटी


दुर्ग। (Suicide) जिले के बोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक और किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान के आत्महत्या के पीछे का कारण कर्ज लेना बताया जा रहा है। आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
(Suicide) जानकारी के मुताबिक किसान ने मकान बनाने के लिए कई लोगों से कर्ज लिया था। जिसको मृतक किसान सहीं समय पर चुका नहीं पाया। प्रारंभिक जांच में कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी करने का बताया जा रहा है।(Suicide) हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। इसे लेकर बोरी पुलिस जांच कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले दुर्ग जिले के मातोरडीह के किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के बाद भी फसल बर्बाद हो गया था। जिसके बाद किसान ने आत्महत्या कर ली थी।
967273 151957Some genuinely superb weblog posts on this web site , regards for contribution. 113006
138081 506217This design is spectacular! You clearly know how to maintain a reader amused. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (properly, almostHaHa!) Fantastic job. I truly enjoyed what you had to say, and much more than that, how you presented it. Too cool! 191704