देश - विदेश

Crime: बीवी को भेजो, नहीं तो कर दूंगा तबादला….सीनियर की मांग से तंग आकर लाइनमैन ने कर ली ख़ुदकुशी

नई दिल्ली. पावर हाउस पर तैनात लाइनमैन के आत्महत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने इस मामले में बिजली विभाग के जे ई पर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने जे ई पर मृतक को परेशान करने सहित गंभीर आरोप लगाए हैं. यह मामला लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील इलाके का है.

परिजनों का आरोप है ट्रांसफर रोकने के बदले यह जे ई रुपयों की मांग कर रहा था और लगातार उसे टॉर्चर कर रहा था. मृतक लाइनमैन आए दिन होने वाले ट्रांसफर से परेशान हो चुका था. मृतक का बयान है कि ट्रांसफर के लिए जे ई ने एक रात के लिए पत्नी की मांग की थी. 

इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आखिरकार बिजली विभाग हरकत में आया है और अधीक्षण अभियंता ने जे ई नागेंद्र कुमार को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया.

Related Articles

Back to top button