बिलासपुर

Bilaspur: दागी पुलिसकर्मियों की खैर नहीं, 16 हुए लाइन अटैच, कार्रवाई के बाद विभाग में मचा हड़कंप, एसपी ने की कार्रवाई

बिलासपुर। (Bilaspur) दागी पुलिसकर्मियों को लेकर विधानसभा में सवाल उठने के बाद बिलासपुर एसपी ने ऐसे 16 पुलिसकर्मियों को थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है, जिनके खिलाफ या तो एफआईआर दर्ज हैं या फिर विभागीय जांच चल रही है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

(Bilaspur) दरअसल, रेंज आईजी ने पहले ही ऐसे पुलिस कर्मचारियों को थाने में पदस्थापना नहीं देने के निर्देश दिए थे। इस बीच विधानसभा में विधायक शैलेश पांडे ने भी एफआईआर के बाद भी थानों में जमे पुलिसकर्मियों को लेकर सवाल उठाया था।

Gariyaband: टूरिस्ट पुलिस सेवा की शुरुआत, एसपी पारुल माथुर एवं विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न

पांडे ने कहा था कि, कई मामलों को लेकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई तो दूर उन्हें थानों में पोस्टिंग दे दी गई है। जिसके बाद अब एसपी दीपक झा ने कार्रवाई करते हुए ऐसे 16 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए हैं।

(Bilaspur जिसमें एक एसआई, दो एएसआई, एक हवलदार सहित 16 पुलिसकर्मी शामिल हैं। आदेश में एसआई सीएस नेताम को मस्तूरी थाने से, एएसआई शांतिलाल टोप्पो को पचपेड़ी थाने से, एएसआई दादूरैया सिंह को तोरवा थाने से, प्रधान आरक्षक अनिल साहू को बिल्हा थाने से व अन्य आरक्षकों को अलग-अलग थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button