बलौदाबाजार
Suicide: वेतन ना मिलने से परेशान चल रहा था स्वीपर, उठाया खौफनाक कदम, रोष में कर्मचारी

बलौदाबाजार। (Suicide) स्वीपर ने नगर पालिका परिसर के ऊपर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों का आरोपी है कि कई महीनों से वेतन ना मिलने से स्वीपर ने यह कदम उठाया है. जिस समय स्वीपर कर्मचारी ने आत्महत्या की उस समय सीएमओ और कर्मचारी मौजूद नहीं थे।
(Suicide) गणपत के फांसी लगाने से भाटापारा नगर पालिका स्वीपर कर्मचारियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। भत्ता एरिया जैसे कई समस्याएं हैं है जो नहीं मिलने से स्वीपर कर्मचारियों को अपने परिवार का पेट पालने में भारी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है। (Suicide) मौके पर घटना के समय कर्मचारी और सीएमओ मौजूद नहीं थे।
इस पूरे मामले में सीएमओ का कहना है की कल मृतक कर्मचारी मेरे पास आया था और मैंने उसे समस्या बताने पर 1 महीने का वेतन दिया था।