छत्तीसगढ़

बच्चों से बर्तन धुलवाने वाले टीचर, 3 सस्पेंड, 6 हटाए गए, प्राचार्य को नोटिस

बिलासपुर। बिलासपुर जिला के बिल्हा ब्लॉक के मटियारी प्राथमिक शाला में बच्चों से बर्तन धुलवाने के मामले में संकुल शैक्षिक समन्वयक हरनारायण सिंह गौतम और दो शिक्षिकाओं शारदा नारवानी व कुमारी मरियम बरवा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, स्कूल के स्वीपर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी को भी सेवा से हटा दिया गया है।

बता दें कि मटियारी प्राथमिक शाला से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें स्कूल के शिक्षक बच्चों से बर्तन धुलवा रहे थे। इस घटना ने शिक्षा जगत में हड़कंप मचा दिया था और बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन का मामला गरमाया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने संबंधित शिक्षकों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button