Suicide: कर्ज की बलि चढ़ा परिवार, एक साथ सब ने उठाया खौफनाक कदम, इलाके में फैली सनसनी

जयपुर। (Suicide) जयपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है. जिनमें मां-बाप और दो बेटे शामिल हैं. जानकारी मिल रही है कि परिवार कर्ज से काफी परेशान था.
(Suicide) हालांकि मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है कि नहीं पुलिस ने इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी गई है. प्राथमिक दृष्टया में यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है.
जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम
(Suicide) पुलिस ने बताया कि माता-पिता और दो बच्चों ने की सामूहिक आत्महत्या की है. परिवार के इन सदस्यों ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. यह परिवार ज्वैलरी के कारोबार से जुड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज से परेशान था.
National: अल-कायदा के 9 आतंकी गिरफ्तार, रच रहे थे हमले की साजिश, खुलेंगे कई राज
ज्वैलरी का काम करता था परिवार
पुलिस के मुताबिक ज्वैलरी का काम करने वाला यह परिवार कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था. यह परिवार कर्ज की वजह से परेशान चल रहा था क्योंकि ब्याज माफिया परिवार को प्रताड़ित कर रहा था. पुलिस ने फिलहाल ब्याज माफिया को हिरासत में लिया है.
ब्याज माफिया से पूछताछ जारी
बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. हिरासत में लिए गए ब्याज माफिया से पूछताछ की जा रही है.