पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी के घर टूटा दुखों का पहाड़, दूसरी बेटी ने भी की आत्महत्या, देहरादून में रहकर करती थी पढ़ाई, आत्महत्या का कारण अज्ञात

दंतेवाड़ा। जिले में भाजपा के पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी की दूसरी बेटी ने आत्महत्या कर ली…मृतिका दीपा मंडावी देहरादून में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही दीपा की मां और राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी देहरादून पहुंची।

इससे पहले स्वर्गीय भीमा मंडाव की बड़ी बेटी ने राजधानी रायपुर में खुदकुशी कर ली हैं। इसके बाद से ही घर में मातम पसर गया। घटना के बाद विधायक चैतराम अटामी के साथ ही तमाम भाजपाई ओजस्वी मंडावी के घर पहुंचे।

Exit mobile version