बिल्डर ने खुद को मारी गोली..सुसाइड नोट में लिखा- किसी से उधार नहीं, कई लोगों से पैसा लेना है

ग्वालियर। जिले में कांग्रेस पार्षद के चाचा ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम हरीसिंह यादव (53 साल) ने अपने घर में कट्टे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह कांग्रेस पार्षद व निगम परिषद में उपनेता मंगल यादव के चाचा थे। मृतक ने सुसाइड नोट में बिजनेस में नुकसान होने की बात लिखी है। बताया जा रहा है कि हेमसिंह की परेड निवासी हरीसिंह यादव ने गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घरवाले हरीसिंह के कमरे में पहुंचे। तब वह खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। हाथ के पास कट्टा था।
हरीसिंह यादव ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं, जिसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। बेटे लोकेंद्र मुझे माफ कर देना। घर में सबका ध्यान रखना। भाई लायक सिंह, नारायण सिंह और राजेंद्र मेरे बच्चों का ख्याल रखना। मुझसे कोई गलती हो गई हो तो माफ करना। मेरा बिजनेस में काफी नुकसान हो गया है। मेरे किसी से कोई उधार नहीं है, बल्कि लोगों से पैसा लेना है।