रायगढ। (Sucide news) जिले के एडू गांव से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. यहां एक पिता ने एक-एक कर अपने 3 बच्चों को पुल से नीचे उफनती नदी में फेंक दिया.
इसके बाद खुद भी नदी में छलांग लगा दी.
सूचना पर पुलिस गोताखोरों के साथ पहुंची.
लेकिन लगातार कोशिशों के बावजूद गोताखोरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक (45) वर्षीय कार्तिकेश्वर राठिया एसईसीएल में मजदूरी करता था.
Shamed: हैवानियत की सारी हदें पार, फिर रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात आई सामने, सुनकर खोल उठेगा आपका खून
कुछ समय पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी.
बताया जा रहा है कि कार्तिकेश्वर की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी।
रविवार की सुबह उसने अपने तीन बच्चे 5 वर्षीय खीरसागर, 3 वर्षीय नर्मदा और 8 महीने के बच्चे तेजप्रकाश को बाइक
पर बिठाकर मांड नदी में बने एडु पुल पर ले गया और उसके बाद उसने एक के बाद एक करके तीनों बच्चों को नदी में फेंक दिया।
Jagdalpur news: सादगी के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया ध्वजारोहण
जिस वक्त ये घटना हुई उस समय नदी के किनारे कुछ लोग मौजूद थे. जब तक लोग बच्चों को बचा पाते, तब तक कार्तिकेश्वर ने भी छलांग लगा दी।
इधर घटना के बाद चारों का कोई पता नहीं चला है।
पुलिस व गोताखोरों की टीम चारों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि नदी के बहाव को देखते हुए चारों के बचने की संभावना कम है।
