सरकारी ओहदे में इस तरह के कार्यक्रम नहीं होने चाहिए, थाने में इस तरह से केक कटाना वह भी किसी शासकीय कार्य स्थल में यह कही से औचित्य नहीं : मंत्री टीएस सिंहदेव

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के लखनपुर थाना में बर्थडे पार्टी मनाने को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बयान आया है सामने. दरसअल लखनपुर थाने के अंदर भाजपा नेता प्रदीप साहू का थाने में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया.

इस दौरान थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत देवांगन सहित थाना के स्टाफ भी मौजूद रहे. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी तरह से बर्थडे पार्टी सरकारी ओहदे में इस तरह के कार्यक्रम नही होने चाहिए और हुआ है तो भले ही भाजपा के हो या कांग्रेस के ऐसा होने पर कार्रवाई होनी चाहिए, साथ ही कहा कि थाने में इस तरह से केक कटाना वह भी किसी शासकीय कार्य स्थल में यह कही से औचित्य नहीं है।

Exit mobile version