छत्तीसगढ़क्राईमराजनांदगांव

अवैध शराब:20 पौवा देसी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। आबकारी एक्ट के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 32 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 2560 रूपये है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी के विरूद्व पूर्व में भी थाना बसंतपुर में मारपीट एवं आर्म्स एक्ट  के 2 मामलें दर्ज है।अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

जानकारी के। मुताबिक   थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लगातार संदिग्ध वाहनों एवं असामाजिक तत्वों तथा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, नशीली पदार्थ एवं शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज मुखबीर की सूचना पर घटना स्थल पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगांव आम स्थान में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी मन्नू आहुजा पिता गौतम आहुजा उम्र 38 वर्ष  चौखड़िया पारा  राजनांदगांव के कब्जे से अवैध रूप से रखे 32 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 5.760 बल्क लीटर कीमती 2560 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। 

आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के धारा 34 (2) के तहत अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 793/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया, जो जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल दाखिल किया गया।           

Related Articles

Back to top button