लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir champa) जिले के ब्लॉक मालखरौदा क्षेत्र की मेन रोड घोघरी से चिस्दा बिर्रा सड़क मार्ग की हालत दयनीय हो चुकी है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मेन रोड डभरा से हसौद मार्गों को बंद किया गया था। क्योंकि लगातार ग्राम हसौद में कोरोना वायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। जिसकी वजह से प्रशासन द्वारा मुख्य सड़क मार्ग पर आवागमन को बंद कर दिया गया था।
(Janjgir champa)दरअसल घोघरी से नरियरा बासीन देवगांव चिसदा होते हुए बिर्रा सड़क मार्ग को ट्रकों वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग खोल दिया गया था। जिस कारण भारी वाहन दूसरे राज्यों से रायगढ़ होते हुए बलौदाबाजार और रायपुर इसी रास्ते से आते जाते थे। लगातार भारी वाहनों की आवाजाही इस मार्ग पर हो रहा थी.3 दिनों की लगातार बारिश से करोड़ों रुपए की चमचमाती पक्की सड़क की चमक कम हो गई। पानी के तेज बहाव से सड़क मार्ग की हालत खस्ता हो गई।
सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढें
अब सड़क पर जगह- जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क किनारे लगे रेलिंग टूटकर गिर गए हैं। यहां तक कि ग्राम घोघरी देवगांव में 1 किलोमीटर सड़क मार्ग की हालत बारिश से धस कर उखड़ गई है। जिससे भारी वाहनों की भी आवाजाही बंद हो चुकी है। मात्र छोटे वाहन सड़क मार्ग पर आना-जाना कर रहे हैं।
Dhamtari: नक्सलियों की कायराना करतूत, पेड़ काटकर नगरी- मैनपुर मुख्यमार्ग किया अवरुद्ध, मुठभेड़ को बताया फर्जी
इस सड़क मार्ग में एक महीने में ही सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है। डामरीकरण सड़क मार्ग उखड़ जाने के कारण आज कैप्सूल वाहन देवगांव के पास सड़क मार्ग पर पलट गई। इस हादसे में जान माल की हानि नहीं हुई मगर पैदल चलने वाले राहगीर बाल बाल बचे। जिससे बड़ा हादसा टल गया। अभी सड़क मार्ग बंद होने से घोघरी से डभरा तक वाहनों की लम्बी कतारे लगी है।
(Janjgir champa)दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी है। वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सड़क मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अगर इस सड़क मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही फिर से अगर शुरू होता है तो बड़े हादसे हो सकते हैं। जानमाल को भारी हानि हो सकती है।