
खैरागढ़। घर के ऊपर से गुजर रही बिजली की 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. यहां के टिकरापारा वार्ड में कंवर परिवार किराए का मकान लेकर रहता है. 4 साल का मासूम सूर्याशं अपनी मां के साथ छत्त पर गया था. इसी दौरान वहां डंडा लेकर खेल रहा था. खेलते खेलते उसका डंडा छत्त के बंगल से गुजर रहे 11 केवी बिजली लाइन से टच हो गया. एक जोरदार झटके के साथ बच्चे को करंट लगा और वह नीचे गिर गया. आवाज सुन स्वजन और पड़ोसी पहुंचे तो वह बेहोश पड़ा था। स्वजन उसे नीचे लाए। तुरंत सिविल लाइन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका इलाज जारी है. डाक्टर का कहना है कि बच्चे की हालत खतरे से बाहर है. अभी उसका इलाज जारी है.