छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

कांकेर लोकसभा सीट से भोजराज नाग बनाए गए बीजेपी प्रत्याशी, जिले में जश्न का माहौल

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सीट से भारतीय जानता पार्टी ने अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। भोजराज नाग अनुसूचित जनजाति सुरक्षा मंच के संयोजक हैं। अंतागढ़ के रहने वाले भोजराज नाग 2014 में हुए अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से जीत हासिल कर विधायक निर्वाचित हुए थे।

वीओ-प्रत्याशी के नाम के ऐलान के बाद कांकेर जिले में जश्न का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर के पुराने बस स्टैंड में भोजराज नाग का फूल माला से स्वागत किया और जमकर आतिशबाजी की. भोजराज नाग का कहना है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है. जिसके लिए व सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते है. इस भरोसे पर वह निश्चित ही खरे उतरेंगे और सनातन का डंका फिर से बजेगा.

Related Articles

Back to top button