छत्तीसगढ़
Chhattisgarh पुलिस की सफलता, नशे के कारोबार से जुड़े माफियाओं पर कसा शिकंजा, नशीले पदार्थों से जुड़े लोगों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े माफियाओं पर बीते वर्ष शिकंजा कसा है। साल 2021 में गांजा, चरस कोकिन,हीरोइन और डोडा की तस्करी से जुड़े लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है।
वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने 58 करोड़ के 30265 किलोग्राम गांजा,94 लाख रुपए के 1083 ग्राम ब्राउन शुगर एवं डोडा, हीरोइन,चरस, कोकीन करीब 67 लाख के जप्त किए। जब्त नशीले पदार्थों की कुल कीमत 60 करोड़ 70 लाख रुपये है।