
आनंद मिश्रा@बलरामपुर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत के निर्देशानुसार भाजपा महिला मोर्चा बलरामपुर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ‘रेडी टू ईट’ के निर्माण का कार्य स्वसहायता समूह की बहनों से छीनकर ‘कृषि बीज विकास निगम’ को देने का दुर्भाग्यजनक निर्णय लिया गया है,
शासन के इस फैसले को तुगलकी फरमान बताते हजारों माताओ-बहनों को रोजगार से हाथ धोना पड़ रहा है। इस फैसले से न केवल लाखों लोगों के पेट पर कुठाराघात हुआ है भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शकुन्तला सिंह पोर्ते के नेतृत्व में महिला मोर्चा की बहनों ने हाथों में झंडा लेकर पैदल चलते हुए अपर कलेक्टर श्याम सिंह पैकरा को ज्ञापन सौंपा.
स्लग :–