Sub Inspector Recruitment Process: कब होगी भर्ती, 3 सालों से इंतजार, पुलिस विभाग में नौकरी को लेकर अभ्यर्थियों ने मांगी ‘भीख’

Sub Inspect
रायपुर। (Sub Inspector Recruitment Process) छत्तीसगढ़ में 3 सालों से नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थी भीख मांगकर विरोध जता रहे हैं. सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थी राजधानी के शास्त्री चौक पर भीख मांगकर शासन और विभाग के प्रति विरोध प्रदर्शन किया. यहां तक कहा कि अगर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो हर सोमवार राजधानी के चौक-चौराहों पर भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
जानकारी के मुताबिक(Sub Inspector Recruitment Process) 23 अगस्त 2018 को सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन निकाला गया था. 3 साल बीत जाने के बाद भी अब तक भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है. ना ही किसी प्रकार का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इतने लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगकर विरोध जताय़ा.

अधर में लटका भविष्य
(Sub Inspector Recruitment Process) पुलिस विभाग में अगस्त 2018 में निकाले गए विज्ञापन में 655 पदों पर सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर की भर्ती होनी थी. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 1 लाख 27 हजार 402 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. कई अभ्यर्थी निजी क्षेत्र की नौकरी छोड़कर पुलिस विभाग में भर्ती की तैयारी शुरू कर दी थी. भर्ती शुरू नहीं होने से अब उनका भविष्य अधर में लटका हुआ. पुरानी नौकरी भी नहीं मिल रही है. गरीब और कमजोर अभ्यर्थियों के लिए रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है.
