बिलासपुर में चलती कार की छत पर स्टंट, वीडियो वायरल होने पर कार मालिक को पुलिस ने बुलाया पूछताछ के लिए

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ युवकों ने चलती कार पर खतरनाक स्टंट कर कानून की धज्जियां उड़ाईं। शनिवार रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक रोड पर तीन युवक कार में सवार थे।
कार की सनरूफ से निकलकर एक युवक छत पर बैठ गया और सिगरेट पीते हुए मस्ती करने लगा। दूसरा युवक भी सनरूफ से बाहर निकलकर हंगामा करता दिखा। इस घटना का वीडियो पीछे से आ रही एक कार में बैठे व्यक्ति ने बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं, क्योंकि ये सब खुलेआम सड़क पर हो रहा था और कोई रोकने वाला नहीं था।
कार मालिक को मिला नोटिस
ट्रैफिक एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार के नंबर से मालिक की पहचान कर ली गई है। उसे नोटिस भेजा गया है और गाड़ी समेत थाने बुलाया गया है। अगर तय समय पर वह पेश नहीं हुआ, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
लाइसेंस हो सकता है रद्द
पुलिस ने कहा कि अगर गाड़ी मालिक समय पर थाने नहीं पहुंचा, तो उसका लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और कार जब्त कर कोर्ट में मामला भेजा जाएगा। पुलिस ने कहा कि ऐसे स्टंट से दूसरों की जान खतरे में पड़ सकती है, इसलिए सख्त कार्रवाई जरूरी है।