मध्यप्रदेश

जींस-टी-शर्ट में अब कॉलेज नहीं आ सकेंगे छात्र, राज्य में जल्द लागू होगा नया ड्रेस कोड

भोपाल


कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड लागू होने जा रहा है. यानी अब स्कूल से निकले छात्रों को अब कॉलेज में भी निर्धारित यूनिफॉर्म में कॉलेज में आना होगा. मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग सबसे पहले पीएम एक्सीलेंस कॉलेजेज में ड्रेस कोड इसी सत्र में लागू करने की तैयारी में है. इसके बाद प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजेज में ये व्यवस्था लागू की जाएगी. एमपी की राजधानी भोपाल का हैं।

नए ड्रेस कोड के तहत कॉलेज स्टूडेंट्स कैजुअल ड्रेस में स्कूल नहीं जा पाएंगे. छात्रों को फॉरमल पैंट-शर्ट और छात्राएं सलवार-कुर्ता पहनकर कॉलेज आना होगा. हालांकि शुरूआत में यह ड्रेस कोड अभी पीएम एक्सीलेंस कॉलेजेज में लागू होगा.

ड्रेस कोड से कॉलेजेज में स्टूडेंट्स के बीच एकरूपता आएगी

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने गुरुवार को कॉलेजेज में नया ड्रेस कोड लागू करने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे कॉलेज में स्टूडेंट्स के बीच एकरूपता का भाव पैदा होगा और अमीर-गरीब और धर्म का भेद खत्म होगा. नया ड्रेस कोड लागू कॉलेज परिसर में बाहरी युवकों की पहचान आसानी से हो सकेगी.

Related Articles

Back to top button