लखीमपुर खीरी में शादी से लौट रही कार नहर में गिरी, 5 की मौत, 4 सरकारी कर्मचारी शामिल

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर-खीरी जिले के पढुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात 11:40 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। शादी समारोह से लौट रही ऑल्टो कार 30 फीट नीचे सोती नदी में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक बबलू (28) को ग्रामीणों ने CPR देकर बचाया। घटना स्थल जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर, ढखेरवा–गिरजापुरी हाईवे के पास पारस पुरवा गांव में है।

मृतकों में जितेंद्र (23), घनश्याम (25), लालजी (45) और सुरेश (50) शामिल हैं। चारों बहराइच के गंगा बैराज के कर्मचारी थे। एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। चालक बबलू ने बताया कि कार की स्पीड अधिक नहीं थी, लेकिन पुल पर अंधेरा था। मोड़ पर कार बेकाबू हो गई और नहर में जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण अभिमन्यु, रोबिन और उमेश सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाव और रस्सी का इस्तेमाल कर कार को नहर से बाहर निकाला। गेट लॉक होने के कारण ईंट से शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया। घायल चालक को CPR देकर होश दिलाया गया।

कार में सवार लोग आनन-फानन में CHC रमिया बेहड़ अस्पताल ले जाए गए, जहां डॉक्टरों ने 5 को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार नहर में डूबती जा रही थी और अंदर बैठे लोग छटपटा रहे थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में मदद की। हादसे के कारणों में अंधेरा, पुल पर मोड़ और कार का गेट लॉक होना प्रमुख माना जा रहा है। ग्रामीणों की तत्परता से चालक की जान बची, लेकिन 5 लोगों की जान नहीं बच पाई।

Exit mobile version