छत्तीसगढ़बलौदाबाजार
ट्रैक्टर से कुचलकर पूर्व जनपद सदस्य की हत्या, सड़क किनारे मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

बलौदाबाजार। जिले में आज सुबह सड़क किनारे पूर्व जनपद सदस्य की लाश मिली है. ट्रैक्टर से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या की गई. मृतक के सिर पर जख्म के गहरे निशान है. जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह की है। 60 वर्षीय दयाराम जायसवाल आज सुबह टहलने निकले थे। इसी बीच ट्रैक्टर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद संदेही ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।