
दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा. पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक मोबाइल के माध्यम से थाना बेरला को सूचना मिली की ग्राम सिंवार के रामप्यारी सिन्हा पति घनश्याम सिन्हा उम्र 50 साल साकिन सिंवार को उसी के गांव का मनोज साहू पिता रमेशर साहू उम्र 26 साल साकिन सिंवार थाना बेरला जिला बेमेतरा ने उसके घर में प्रवेश कर लोहे की राड से उसके सिर व चेहरे में मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया है. सूचना पर ग्राम सिंवार पहुंचे जहां पर जानकारी मिला कि रामप्यारी सिन्हा को 108 वाहन से ईलाज हेतू शासकीय अस्पताल बेरला लेकर चले गये हैं. जिसके पश्चात शासकीय अस्पताल बेरला मे रामप्यारी सिन्हा की मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हुई जो कि शासकीय अस्पताल बेरला पहूंचकर मृतिका के पति घनश्याम सिन्हा के रिपोर्ट पर धारा 449,302 भादवि पंजीबद्ध कर शव का पंचनामा कार्यवाही कर पी.एम. कराकर जांच विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
प्रार्थी घनश्याम सिन्हा ने बताया कि आरोपी हमला कर भाग गया है। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक नासिर खान एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु पतासाजी में लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो की निर्देशन पर एक टीम तत्काल आरोपी पतासाजी के लिये रवाना किया गया। आरोपी पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी मनोज साहू लुकते छुपते हुये ग्राम सिंवार से रायपुर दुर्ग की ओर से अपने नीले रंग की मोटर सायकल स्प्लेन्डर प्लस मे भाग रहा है, सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सभी जगहो पर चेकिंग प्वाईन्ट लगाकर आरोपी मनोज साहू को ग्राम सोंढ के मुख्य मार्ग मे पकडा गया, जिसे पुछताछ करने पर बताया कि मृतिका के घर वाले इसके घर के सामने रहते है पिछले कुछ समय से वाद-विवाद मन मुटाव चल रहा है इसे लडकी वाले मामले मे भी पूर्व मे बदनाम करना और इसके उपर चोरी का झुठा आरोप लगाकर गांव मे बदनाम कर रहे थे और पुलिस मे भी शिकायत करवाये हैं. जिसके कारण गुस्से मे आकर यह मृतिका के पति घनश्याम सिन्हा को काम मे जाते देखकर मौका पाकर उसके घर अन्दर घुसकर लोहे के राड से रामप्यारी सिन्हा के सिर व चेहरा मे ताबडतोड हमला कर दिया. जिससे रामप्यारी सिन्हा वहीं पर गिर गई और लहू लुहान हो गई थी. फिर रामप्यारी सिन्हा के नाती-नातिन लोग चिल्लाये तब वह वहां से भाग कर लोहे के राड को अपने घर मे छिपाकर मोटर सायकल से भाग जाना बताया। आरोपी के निशानदेही पर लोहे के राड को उसके घर के जप्त किया गया।
इस तरह घटना के पश्चात 24 घंटे के अंदर आरोपी मनोज साहू पिता रमेशर साहू उम्र 26 साल सिंवार थाना बेरला जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय पेश किया गया।