
मनीष सरवैया@महासमुंद। शहर के नजदीकी ग्राम भोरिंग स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के सैंकड़ों आक्रोशित छात्र छात्राओं ने उप प्राचार्य के स्थांतरण पर कलेक्ट्रेट का घेराव कर उप प्राचार्य को वापस लाने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे छात्र छात्राओं और पालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त ने उप प्राचार्य विरोध असगर को एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया है। जिस वजह से छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। छात्र छात्राओं ने यह भी बताया कि जून जुलाई से शिक्षा सत्र प्रारंभ हो चुका है लेकिन अब तक छात्र छात्राओं के गणवेश और किताबें अब तक नहीं पहुंची है।
पालकों और छात्र छात्राओं ने कहा कि आदिम जाति कल्याण विभाग की आयुक्त से बार बार निवेदन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस वजह से विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।