PSC की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, कोचिंग से लौटी और लगा ली फांसी

बिलासपुर. शहर में PSC की तैयारी कर रही नेहा देशमुख (23 साल) पिता मुरली देशमुख ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बालोद के सांकरा स्थित जगन्नाथपुर की रहने वाली थी. MSC की पढ़ाई के बाद प्रतियोगी परीक्षा के साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) परीक्षा की भी तैयारी कर रही थी। नेहा ने जिस कमरे में फांसी लगाई है, उसे पुलिस ने सील कर दिया है। परिजनों की मौजूदगी में कमरा खोलकर तलाशी ली जाएगी। जांच के बाद ही उसके आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।

जानकरी के मुताबिक वह पिछले 5-6 महीने से से सिटी कोतवाली क्षेत्र के दयालबंद स्थित पंजाबी कॉलोनी के एक निजी हॉस्टल में रूम लेकर रहती थी और कोचिंग क्लास अटेंड करती थी। नेहा पढ़ाई में होनहार थी। उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं है। बालोद से नेहा के परिजनों को बुलाया गया है।

Exit mobile version