छत्तीसगढ़

Raigarh के P.D college में भ्रष्टाचार के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा…जमकर विरोध प्रदर्शन

नितिन@रायगढ़. बीती रात विद्यार्थी परिषद को सूचना मिलता है की रायगढ़ के P.D collage में प्रवेश प्रक्रिया जो चल रही है इस दौरान किसी पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया में छेड़खानी की गई हैं। अधिकतम अंक प्राप्त विद्यार्थी के स्थान पर कम अंक प्राप्त विद्यार्थियों का केवल पहचान मात्र होने से कॉलेज के रिक्त सीटो में भर्ती दी गई है।

इतना ही नहीं रातों – रात तत्काल प्रभाव से प्रवेश की समयावधि 19/जुलाई/2022 से घटाकर 16/जुलाई/2022 की दोपहर 12:00 बजे कर दिया गया है।

जिसकी सूचना विद्यार्थियों को नही दी गई है। इस तरह से विद्यार्थियों के मूल अधिकारों का हनन किया गया है ।

इस बात को लेकर विद्यार्थी परिषद के नए नगर मंत्री मनोज अग्रवाल एवं नई कार्यकारणी के सदस्य व महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद की कार्यकारणी के सदस्यों ने एक साथ मिलकर कॉलेज में चल रही अनियमितताओं के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया।

परिषद के सदस्य अपने साथ पीड़ित छात्रों को लेकर को लेकर जब P.D collage पहुंचे तो उन्हें पता चलता है की प्राचार्य छुट्टी पर है। ऊपर से कॉलेज प्रशासन का गैर जिम्मेदार रवैया देखकर विद्यार्थि परिषद ने प्राचार्य के कार्यालय के सामने मोर्चा खोल दिया। इस दौरान उन्होंने उन सभी मुद्दों को उठाया जो विधार्थियो के द्वारा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ उठाए गए थे।

बढ़ते हंगामे के बावजूद कालेज प्रबंधन की तरफ से कोई व्यक्ति विधार्थी परिषद के सवालों का जवाब देने नही आया। ऐसे में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन उनकी स्मश्याओं का निराकरण नही करेगा तो विधार्थी परिषद आगामी सोमवार को अपने सभी प्रश्नों और मांगो को लेकर कॉलेज में प्राचार्य के सामने पुनः उपस्थित रहेगा और इससे बड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button