CG: पिछले 7 दिनों से जारी तहसीलदारों की हड़ताल स्थगित, राजस्व कोर्ट को सुरक्षा दिए जाने के बाद कनिष्ठ प्रशासनिक संघ का फैसला

रायपुर। राज्य शासन की ओर से राजस्व कोर्ट को सुरक्षा देने के आदेश के बाद तहसीलदारों की हड़ताल स्थगित हो गई है। बता दें कि पिछले 7 दिनों से तहसीलदारों की हड़ताल जारी थी। वकीलों से बढ़ते टकराव के बीच तहसीलदारों ने शासन से राजस्व कोर्ट को सुरक्षा दिए जाने की गुहार लगाई थी। इसके बाद गुरुवार देर शाम अवर सचिव शासन विजय कुमार चौधरी की ओर से इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर को एक आदेश जारी किया गया था। शासन के इस आदेश के आने के बाद देर रात ही कनिष्ठ प्रशासनिक संघ की बैठक हुई थी। दोपहर करीब 1.30 बजे इस संबंध में फैसला हुआ कि हड़ताल स्थगित की जाएगी।
इससे पहले इस संबंध में अधिवक्ताओं की ओर से हाईकोर्ट में एक PIL भी दाखिल की गई थी। इसमें तहसीलदारों की हड़ताल को अवैधानिक बताया गया है। वहीं तहसीलदारों और वकीलों के बीच अब भ्रष्टाचार के मुद्दे पर टकराव बढ़ गया है। इसे लेकर बिलासपुर में अधिवक्ता सड़क पर उतर आए हैं।