Strike: देशभर में आज डॉक्टरों की हड़ताल, आज शाम 6 बजे से ये सेवाएं रहेगी बंद, जानें कारण

नई दिल्ली। (Strike) केंद्र सरकार की ओर से आयुर्वेद के छात्रों को दिए गए अध्यादेश के विरोध में भारतीय चिकित्सा संघ आज देशभर में हड़ताल करेंगी। सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी तरह का इलाज नहीं होगा।  (Strike) इस दौरान सभी गैर-आपातकालीन और गैर-कोविड मेडिकल सेवाएं बंद रहेंगी।

Raipur: पूर्व विधायक का निधन, राजधानी के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

ये रहेगा बंद

इस हड़ताल  (Strike) के तहत देश भर में सभी क्लिनिक, नॉन-इमर्जेंसी हेल्‍थ सेंटर, ओपीडी, सर्जरी बंद रखने की अपील की गई है। वहीं आम लोगों की परेशानी और मुश्‍किलों को समझते हुए इमरजेंसी चिकित्‍सा सेवाओं, आइसीयू, कोविड केयर, सीसीयू, इमरजेंसी सर्जरी और लेबर रूम में काम अनवरत जारी रखने की अनुमति है। 

सरकार के फैसले के विरोध में हड़ताल

यह हड़ताल सरकार के एक फैसले के विरोध में किया जा रहा है। दरअसल सरकार की ओर से आयुर्वेद के छात्रों को सर्जरी करने की अनुमति दे दी गई। सरकार के अध्‍यादेश में आयुर्वेद के छात्रों को नाक, कान, गला जैसी 58 तरह की सामान्‍य उपचार में सर्जरी की इजाजत दी गई है। काउंसिल ऑफ मेडिसीन की ओर से कुछ दिन पहले ही यह आदेश दिया गया।

Exit mobile version