MP: कर्फ्यू के कारण एक प्रेमी जो़ड़े की नहीं पा रही थी शादी, थाने में जिंद में अड़ी लड़की, पुलिस ने मानी हार!

बैतूल। (MP) मध्य प्रदेश के बैतूल में कर्फ्यू के कारण एक प्रेमी जोड़े की शादी नहीं हो पा रही थी. फिर प्रेमिका ने 100 नंबर पर डायल किया और पुलिस को अपनी परेशानी से अवगत कराया. यह मामला बैतूल के भैंसदेही का है, जहां पर तुरंत शादी की जिद पर अड़ी एक प्रेमिका ने इतना हंगामा मचा दिया कि पुलिस को मंदिर में उसकी शादी करना पड़ी. कोरोना कर्फ्यू से तंग यह जोड़ा लंबे समय से अपनी शादी की कोशिश में लगा हुआ था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी. प्रेमिका ने शादी को ऐसी जिद थी कि उसने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला ली और पुलिस को मंदिर में उनकी शादी करवानी पड़ी.
दोनो के परिजन चाहते थे धूमधाम से शादी
दोनों के परिजन विवाह धूमधाम से कराना चाहते थे लेकिन लड़की की जल्दी शादी करना चाहती थी. दोनों के बीच में पिछले तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसलिए दोनों परिवार की सहमति के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा रीति रिवाज से उनका विवाह कराया गया.