ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

व्यापमं परीक्षाओं में सख्ती: अब जूते-ज्वेलरी बैन, आधी बांह के हल्के कपड़े अनिवार्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए नियम सख्त कर दिए हैं। अब परीक्षार्थी जूते पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। उनकी जगह चप्पल पहनकर आना होगा। इसके अलावा कानों में ज्वेलरी, भारी कपड़े, फुल स्लीव शर्ट, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी, पर्स और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी परीक्षा केंद्र में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

यह फैसला बिलासपुर में हुई PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में नकल के मामले के बाद लिया गया है। व्यापमं ने 20 जुलाई को होने वाली जल संसाधन विभाग की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा से ही ये नियम लागू करने का निर्णय लिया है।

नए नियमों के अनुसार परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आना होगा। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले यानी 9:45 बजे ही गेट बंद कर दिया जाएगा, जबकि परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी। परीक्षा शुरू और समाप्ति के आधे घंटे के दौरान परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

अब मेटल डिटेक्टर से जांच और पुलिस निगरानी

व्यापमं ने उम्मीदवारों की जांच अब मेटल डिटेक्टर से करने का फैसला लिया है। पहले केवल हाथों से तलाशी ली जाती थी। परीक्षा के दौरान पुलिस कर्मी केंद्र परिसर के अंदर और बाहर निगरानी रखेंगे।

एग्जाम हॉल में बात या इशारे पर निष्कासन

परीक्षा कक्ष में फुसफुसाना, इशारे करना, हावभाव दिखाना, दुर्व्यवहार या आदेशों की अवहेलना पर परीक्षार्थी को तुरंत परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। यह कदम परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

Related Articles

Back to top button