दिवाली पर सख्त ट्रैफिक व्यवस्था: सड़क पर गाड़ी खड़ी मिली तो होगी कार्रवाई, 17 से 21 अक्टूबर तक नो एंट्री जोन घोषित

रायपुर। राजधानी में दिवाली के दौरान भारी भीड़ और जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने सख्त ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। 17 से 21 अक्टूबर तक मालवीय रोड, सदर बाजार और गोल बाजार को “नो कार-ऑटो-ई रिक्शा जोन” घोषित किया गया है। इन बाजारों में केवल दोपहिया वाहनों की एंट्री होगी। पूरे क्षेत्र को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। अगर भीड़ ज्यादा हुई तो दोपहिया वाहनों पर भी रोक लगाई जा सकती है।
त्योहार के दिनों में गोल बाजार, रहमानिया चौक, बंजारी मार्केट समेत आसपास के क्षेत्रों में दिन के समय मालवाहक वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। व्यापारी केवल आधी रात को ही लोडिंग-अनलोडिंग कर सकेंगे। भीड़ नियंत्रण के लिए बाजार क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक टीआई रैंक अधिकारी और 50 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।
सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को क्रेन से हटाकर कार्रवाई की जाएगी। ठेले और अवैध पार्किंग पर भी रोक रहेगी। ट्रैफिक डायवर्जन के तहत जयस्तंभ चौक, आजाद चौक, टीआई चौक, शास्त्री बाजार, रहमानिया चौक और गणेश मंदिर की ओर चारपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि भीड़ बढ़ते ही व्यवस्था पहले ही लागू कर दी जाएगी।
बाजार आ रहे हैं, तो यहां पार्क करें अपनी गाड़ियां
- शास्त्री बाजार की ओर आने वाले सीरत मैदान में वाहन पार्क करंेगे।
- कालीबाड़ी की ओर से आने वाले गांधी मैदान में वाहन पार्क करेंगे
- बूढ़ेश्वर चौक की ओर से आने वाले सप्रे शाला व बूढ़ातालाब गार्डन में गाड़ी खड़ी करेंगे।
- जयस्तंभ चौक की ओर से आने वाले जवाहर मार्केट व मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क करेंगे।
- कपड़ा मार्केट में आने वाले टर्निंग पर स्थित खाली मैदान व छत्तीसगढ़ हार्ट के पास पार्क करेंगे।
- पुरानी बस्ती के बाजार में आने वाले हिंद स्पोर्ट्स मैदान लाखे नगर में वाहन पार्क करेंगे।
- गंज मंडी व रामसागर पारा के बाजार में आने वाले गंज मंडी मैदान में वाहन पार्क करेंगे।
- अग्रसेन चौक व चौबे कॉलोनी बाजार में आने वाले भैंसथान मैदान में पार्क करेंगे।
- लोधीपारा अवंती बाई चौक में आने वाले प्रगति मैदान व जिला अस्पताल में वाहन खड़ी करेंगे।