Chhattisgarh

बोर्ड परीक्षा में नकल पर कड़ी नजर, उड़नदस्ता दल कर रहे केंद्रों का निरीक्षण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। इन परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। ये दल परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर नकल की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से और कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू हो चुकी है। नकल को रोकने के लिए 27 उड़नदस्ता दल बनाए गए हैं, जिनमें तीन जिला स्तर के दल भी शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल ने बताया कि जिले में 130 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उड़नदस्ता दलों को नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करना है। यदि किसी दल के सदस्य की अनुपस्थिति बिना सूचना के पाई जाती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का हो रहा अवैध उपयोग

इस दौरान कलेक्टर महादेव क्षीरसागर ने जिले में बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया था। यह आदेश छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए था। हालांकि, इस प्रतिबंध के बावजूद बिना अनुमति के ध्वनि यंत्रों का उपयोग हो रहा है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। विद्यार्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण समय है, और परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button