‘स्त्री 2’ का पहले ही दिन दिखा तहलका, ओपनिंग डे पर ही मालामाल हुए मेकर्स
मुंबई। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे लेकर अब दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जो इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता चल रहा है।
फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके साथ 2 अन्य बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 की ही धूम देखने को मिली। 14 अगस्त की रात स्त्री 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और फिर 15 को अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी रिलीज हुईं। लेकिन, कमाई के मामले में दोनों ही फिल्में स्त्री 2 को टक्कर नहीं दे पाईं।
कितना रहा स्त्री 2 का पहले दिन का कलेक्शन
फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि ये अकेले ही कई फिल्मों पर भारी पड़ रही है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 ने भारत में पहले दिन 54.35 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई के साथ 2024 के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई यह फिल्म न केवल उम्मीदों से बढ़कर रही है बल्कि साल की सबसे बड़ी ओपनर बनकर भी उभरी है।