ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

आवारा कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 16 शिकार, 14 दिनों में 47 के पार

बालोद। जिले में आवारा कुत्तों के हमलों का क्रम लगातार बढ़ रहा है और हालात चिंताजनक बनते जा रहे हैं। बुधवार को केवल 24 घंटों में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 16 डॉग बाइट के मामले सामने आए। ग्राम बोरी से 4, नारागांव से 9, नर्रा से 2 और ग्राम तार्री से 1 मामला रिपोर्ट हुआ। पीड़ितों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया। ग्राम बोरी के मरीजों का इलाज बालोद जिला अस्पताल में किया गया, जबकि नारागांव, नर्रा और तार्री के मरीज गुरुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और धमतरी जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

जनवरी माह के केवल पहले 14 दिनों में जिले में अब तक 47 डॉग बाइट के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरके श्रीमाली ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि काटे गए स्थान को तुरंत साबुन और साफ पानी से धोना चाहिए और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज कराना जरूरी है।

घटना के बाद गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़ने और स्थायी समाधान की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में और भी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं। ग्रामीणों को मुनादी के जरिए आवारा कुत्तों से दूर रहने और बच्चों को अकेले बाहर न भेजने की सलाह दी जा रही है।

सीएमएचओ बालोद जेएल उईके ने बताया कि गुरुर के कई मामलों का इलाज धमतरी में किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हीमोग्लोबिन सुविधा केवल जिला अस्पताल में उपलब्ध है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं। अधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button