Kanker: सहायक आरक्षक की बेरहमी से हत्या, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे नक्सली, फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उतारा मौत के घाट
संजय साहा@कांकेर। (Kanker) दोरनापाल में माओवादियों ने बीती रात एक सहायक आरक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी है। जवान का शव घर के पास ही मिला है।
(Kanker) जानकारी के मुताबिक, सुकमा के दोरनापाल थाना क्षेत्र के पेंटा गांव के पुजारीपारा में रहने वाले सहायक आरक्षक वेट्टी भीमा की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। भीमा पुलिस की खूफिया विभाग (SIB) में पदस्थ था। उसकी ड्यूटी दोरनापाल थाने में थी।
मंगलवार की रात वेट्टी भीमा अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान रात करीब 10 बजे 5-6 नक्सली उसके घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। यह देखकर भीमा भागने की कोशिश करने लगा लेकिन नक्सलियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया।
सहायक आरक्षक भीमा को लेकर नक्सली घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ के नीचे लेकर गए। वहां डंडों से बुरी तरह पीटने के बाद धारदार हथियार से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इधर, जवान की पत्नी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। लेकिन मौके पर पुलिस टीम के पहुंचने से पहले भीमा की हत्या कर नक्सली फरार हो चुके थे। घटना के बाद जवान के शव को दोरनापाल लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।