Chhattisgarh

सुशासन तिहार में अजीबो-गरीब मांग: शख्स ने की पत्नी वापस दिलाने की गुहार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों “सुशासन तिहार” का आयोजन हो रहा है, जिसका उद्देश्य है आम जनता की स्थानीय समस्याएं, शिकायतें और जरूरतों का समाधान। इसके तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों में समाधान पेटियां रखी गई हैं, जिनमें लोग आवेदन डालकर अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं।

लेकिन इस अभियान में कुछ बेहद अजीबो-गरीब आवेदन भी सामने आ रहे हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जिले से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को वापस दिलाने की मांग करते हुए पुलिस विभाग को बाकायदा पत्र लिखा है। आवेदन में व्यक्ति ने लिखा है कि,

“मेरी पत्नी पहले मेरी थी, लेकिन अब वह चूमरा गांव के सरपंच असगर शाह के साथ रह रही है। कृपया मेरी पत्नी को मुझसे वापस मिलवाया जाए।”

यह पत्र सुशासन तिहार के समाधान पेटी में डाला गया, जिसे देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।

ये पहला मामला नहीं

यह पहला मौका नहीं है जब सुशासन तिहार के दौरान इस तरह की हास्यप्रद मांगें सामने आई हों। इससे पहले किसी ने शादी नहीं होने पर प्रशासन से पत्नी ढूंढने की मांग, तो किसी ने ससुराल जाने के लिए बाइक की डिमांड रखी थी।

वहीं, धमतरी जिले के मेघा गांव से एक व्यक्ति ने विधायक अजय चंद्राकर को मंत्री बनाने की मांग भी समाधान पेटी में डाल दी थी। इन मांगों को देखकर जहां प्रशासन असहज स्थिति में आ गया है, वहीं सोशल मीडिया पर लोग चुटकियां ले रहे हैं। कई मीम्स और व्यंग्यात्मक पोस्ट भी वायरल हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button