देश - विदेश

Trump आए, हरियाली लाए… शेयर बाजार में तूफानी तेजी, टेक्नोलॉजी स्टॉक्स को लगे पंख!

मुंबई। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के सिर ताज सजा है. डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस पिछड़ गई हैं. डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत से ग्लोबल शेयर बाजार में भी तेजी देखी जा रही है.

भारतीय शेयर बाजार में भी सुबह तेजी जारी है. दरअसल, जैसे-जैसे डोनाल्ड ट्रंप की जीत सुनिश्चित होती गई, वैसे-वैसे बाजार में मजबूती बढ़ती गई. ट्रंप सरकार की नीतियां ग्लोबल कॉरपोरेट जगत के लिए फ्रेंडली मानी जाती है. खुद डोनाल्ड ट्रंप बड़े बिजनेस टायकून हैं, उनका बिजनेस अमेरिका, यूरोप समेत पूरी दुनिया में फैला हुआ है. भारत में भी डोनाल्ड ट्रप के परिवार का बड़ा रियल एस्टेट कारोबार है. खासकर Donald Trump की जीत से भारतीय टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी उछाल देखने को मिल रही है. क्योंकि तमाम बड़ी भारतीय आईटी कंपनियों का कारोबार अमेरिका में है, और ट्रंप की इस जीत से TCS, इंफोसिस, HCL Tech, Wipro और Dixon Tech जैसे शेयरों में तूफानी तेजी जारी है.

Related Articles

Back to top button