StateNewsChhattisgarh

14 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में होगी तेज बरिश

दिल्ली।  मौसम विभाग ने 14 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। साथ ही, मध्य प्रदेश में ओले गिरने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि अप्रैल से जून तक देश के कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बन सकती है, जिससे तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। इन राज्यों में राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटका के कई हिस्से शामिल हैं।मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन मौसम खराब रहेगा, जहां बड़वानी, खरगोन और खंडवा में ओले गिरने की संभावना है।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 2 से 3 अप्रैल तक तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है। राजस्थान में भी 3 अप्रैल को 11 जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, पंजाब और हिमाचल में भी तापमान बढ़ने के संकेत हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और मौसम के बदलाव के हिसाब से तैयार रहने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button