रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे Adidas, Nike और अन्य प्रीमियम ब्रांड के स्टोर, यात्रियों को मिलेंगी फैशन और शिल्पकला की सामग्री

रायपुर। अब रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तर्ज पर प्रीमियम ब्रांडेड कंपनियों की दुकानें खुलेंगी। इन स्टोर्स में यात्रियों को उच्च गुणवत्ता के कपड़े, जूते, हर्बल उत्पाद, छत्तीसगढ़ की शिल्पकला और अन्य यात्रा सहायक सामग्री उपलब्ध होगी। रायपुर रेल मंडल ने इसके लिए आवेदन आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। यह आउटलेट्स रायपुर, दुर्ग, भाटापारा और भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशनों पर गैर-किराया राजस्व नीति के अंतर्गत स्थापित किए जाएंगे।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इन दुकानों में खाने-पीने का सामान नहीं बेचा जाएगा। सभी दुकानों का चयन बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। शुरुआत में इन स्टोर्स का करार पांच साल के लिए होगा, जिसे अच्छे प्रदर्शन पर नौ साल तक बढ़ाया जा सकता है। केवल प्रतिष्ठित और प्रीमियम ब्रांड्स को ही इस अवसर का लाभ मिलेगा।
सीनियर DCM अवधेश कुमार त्रिवेदी के अनुसार, इन आउटलेट्स में सैमसोनाइट, वीआईपी, सफारी, अमेरिकन टूरिस्टर जैसे यात्रा सहायक उत्पादों के साथ एरो, वैन ह्यूसन, बीबा, पीटर इंग्लैंड जैसे फैशन ब्रांड्स और Nike, Adidas, Puma, Reebok जैसे जूते एवं खेल परिधान उपलब्ध होंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की स्थानीय प्रीमियम ब्रांड्स जैसे हथकरघा, जनजातीय कला, हर्बल उत्पाद और शिल्पकला को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
रेलवे का उद्देश्य है कि स्टेशन पर केवल भरोसेमंद, बड़े और पहले से स्थापित ब्रांड ही दुकान खोलें। जिन ब्रांड्स का एयरपोर्ट या मॉल पर संचालन का अनुभव है, उन्हें प्राथमिकता मिलेगी। रायपुर, दुर्ग, भाटापारा और भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशनों में इस तरह की दुकानों से यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेंगे और स्थानीय कला व उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। इस पहल से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी बल्कि रेलवे को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा। स्टेशन पर खुलने वाले आउटलेट्स से सभी वर्गों के यात्रियों को लाभ मिलेगा और रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं के लिहाज से और बेहतर बन जाएगा।