
बलरामपुर। गणेश विसर्जन के दौरान जिले में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है…पत्थरबाजी की घटना में 15 साल की नाबालिग लड़की को गंभीर चोंटे आई है..जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है…पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है….
जानकारी के अनुसार, आरा गांव में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान अचानक हिंसा भड़क उठी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. वहीं पत्थरबाजी के दौरान शीला यादव नामक युवती के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है. घटना के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण बारियों पुलिस चौकी पहुंच गए. मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है और घटना की जांच कर रही है.